ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही चेहरे पर भी ग्लो दिखता है। आजकल तो स्ट्रेस और तनाव कम करने के लिए बकायदा लाफ्टर थेरेपी होती है। जिसमे लोगों को खुलकर हंसना सिखाया जाता है। लेकिन आपको हंसना सीखने के लिए किसी लाफ्टर थेरेपी की जरूरत नहीं। बस इन मजेदार वायरल चुटकुलों को पढ़ लें। अपने आप चेहरे पर हंसी आ जाएगी और आप खुलकर हंसना शुरू कर देंगे।
Viral Jokes In Hindi
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई.
लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की – ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर – धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था…
टीचर- ‘संगठन में ही शक्ति है’ का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश.
टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां
टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.