Home Life Style Viral Jokes: हंसा-हंसाकर चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे ये मजेदार चुटकुले

Viral Jokes: हंसा-हंसाकर चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे ये मजेदार चुटकुले

0
Viral Jokes: हंसा-हंसाकर चेहरे की रौनक बढ़ा देंगे ये मजेदार चुटकुले

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Funny Jokes: अगर आपके ऊपर ऑफिस या घर के काम का बहुत ज्यादा प्रेशर है तो कुछ पल सुकून के निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल इन मजेदार जोक्स को पढ़िए। ये फनी चुटकुले आपके दिन की शुरूआत अच्छी करने के साथ आपका पूरा दिन खुशनुमा बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।

-गणित की क्लास चल रही थी

टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?

पप्पू- जी सर….टन, टन, टन

टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं

-पप्पू उदास बैठा था… 

गप्पू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…? 

पप्पू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है

मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, 

लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!

-एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…

रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…उसने कहा मुझे भी बिठा लो

कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,

वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है

[ad_2]

Source link