Home Life Style Viral Jokes: हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे पति-पत्नी पर बने ये वायरल जोक्स

Viral Jokes: हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे पति-पत्नी पर बने ये वायरल जोक्स

0
Viral Jokes: हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे पति-पत्नी पर बने ये वायरल जोक्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Viral Jokes In Hindi: हंसना बेहद जरूरी है,हंसने से मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा रोजाना कुछ देर नियम से हंसने से परिवार के सदस्य तनावमुक्त बने रहने के साथ उनकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। हंसने-हंसाने और मुस्कुराने के लिए जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में हंसने-हंसाने,खिलखिलाने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल कुछ चटपटे जोक्स। 

-वैलेंटाइन डे पर मां-पापा के बाहर जाने के बाद लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोनकर बोली…

गर्लफ्रेंड – जानू मेरे घर आ जाओ ना,

लड़का- नहीं टाइम नहीं है,

गर्लफ्रेंड-अरे मेरे मम्मी पापा घर में नहीं हैं,

लड़का-झूठ मत बोल, पिछली बार यही बोल कर शॉपिंग पे ले गयी थी।

-दोस्त- तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीकर घर जाता है? 

पप्पू- कहती नहीं, बोलती है… 

दोस्त – क्या…? 

पप्पू- बोलती है, कीड़े पड़ेंगें तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा…!

-पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी.

पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी ही नहीं करती. 

पति- बस, मुझे यही साबित करना था…! 

[ad_2]

Source link