ऐप पर पढ़ें
Viral Jokes: हसंने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से इंसान के चेहरे की स्कीन टाइट रहती है और चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। अगर आप भी लंबे समय तक जवां और स्वस्थ बने रहना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ देर जरूर मुस्कुराइए। आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेरने के लिए रोजाना की तरह हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट पो जाएंगे।
-पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
-पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पप्पू से पूछा-
ये Complete और Finish में क्या अंतर है;.
पप्पू- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो;.
तुम्हारी लाइफ Complete हो गई
और तुम मुझे मिल गई तो
मेरी लाइफ हो गई Finish।