ऐप पर पढ़ें
चुटकुले पढ़ने के बाद अक्सर लोगों की हंसी छूट जाती है। हंसने से आपको अच्छा महसूस होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि दिनभर में एक बार खुलकर हंसने से फायदा होता है। अगर आप हेल्दी और लॉन्ग लाइफ जीना चाहते हैं तो खुलकर हंसना शुरू कर दें। क्योंकि इससे दिमाग को स्ट्रेस से कुछ देर के लिए राहत मिल जाती है। यहां पढ़िए कुछ मजेदार जोक्स-
1) टीचर- पप्पू, बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
पप्पू- मैडम, आप भी कैसी बात कर रही हैं।
दुनिया में तो बस एक ही देश है, भारत। बाकी सब तो विदेश हैं।
2) पप्पू- मैंने एक चीज बनाई है, जिससे तू दीवार के आर-पार देख सकता है।
झप्पू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है।
पप्पू- छेद
तब से झप्पू की हंसी बंद नहीं हुई है।
3) झप्पू और पप्पू आपस में बात कर रहे थे।
झप्पू- पप्पू क्या तू चीनी भाषा पढ़ सकता है?
पप्पू- हां
झप्पू- कैसे?
पप्पू- अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो।
4) झप्पू से परेशान होने के बाद…
टीचर- झप्पू अपने बैग से सारी किताबें निकालो।
झप्पू – निकाल ली मैडम।
टीचर- ये किताब किसकी है।
झप्पू- कागज की मैडम
टीचर- ये तो मुझे भी पता है कागज की है।
झप्पू- तो क्यों पूछा?
यह भी पढ़ें: टप्पू से जानिए भारत की सबसे खतरनाक नदी, पढ़ें गजब के मजेदार चुटकुले