सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो दुकानों में चोरी से जुड़े होते हैं. कभी कोई महिला पैंट के अंदर किराने की दुकान से सामान भरकर चुराती हुई नजर आती है, तो कभी कुछ लोग बंदूक के सहारे ज्वेलरी की दुकान लूट लेते हैं. अगर भारत में चोर पकड़ा जाता है तो उसकी पिटाई निश्चित है. लेकिन अमेरिका जैसे देशों में ऐसे चोरों से निपटना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको अमेरिका का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक भारतीय दुकानदार चोर से ही भिड़ जाता है. वो छुड़ाकर भागता, तभी दूसरा भारतीय शख्स डंडों से उसकी पिटाई करने लगता है.
ट्विटर पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लिखा गया है कि चोर ने भारतीय शख्स के दुकान में चोरी की कोशिश की. वह स्टोर के सामान को कचरे के डब्बे में भरकर बाहर ले जाने लगा. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि उस चोर को किस तरह से भारतीय लोगों ने सबक सीखाया है. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जब एक चोर ने कैलिफोर्निया में 7-इलेवन स्टोर (7 to 11 Store) में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश की, ऐसे में सिख व्यक्ति उससे उलझ गया और उसे पकड़ लिया और अपराधी की जमकर पिटाई की.
This was the time when he finds out pic.twitter.com/k8irVVZJ1v
— Christian C. (@omorogiec) January 25, 2024
हालांकि, चोर ने दुकान के मालिक को कई बार इशारों में हथियार दिखाने की कोशिश की और रास्ते से हट जाने को कहा. इतना ही नहीं, स्टोर में मौजूद एक ग्राहक ने कहा कि उसे जाने दो. ऐसा कुछ भी नहीं है, जो कुछ खास हो. हालांकि, कर्मचारी ने लुटेरे को पकड़ लिया. इसके बाद उसे जमीन पर लिटा दिया, तब भी दूसरा शख्स लगातार उसकी पीटाई कर रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सिख व्यक्ति के बहादूरी की प्रशंसा कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ”हालांकि, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन यह सबसे अच्छा वीडियो है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसी घटना तब होती है जब अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो जाता है. ऐसे में लोगों को ही फैसला करना पड़ता है.’
वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘किसी पंजाबी से कभी खिलवाड़ मत करना.’ तो चौथे ने लिखा है, ‘सभी हीरो टोपी नहीं पहनते. कुछ लोग पगड़ी पहनते हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि ये लोग अपनी दुकान को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, तो एक का कहना है कि इस स्टोर के सिख मालिकों से उलझने की हिम्मत मत करना. ऐसी ही हालत हो जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 14:58 IST