Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentViral Video: 'ब्राह्मणों के सम्मान में' रिलीज हुआ रितेश पांडे का गाना,...

Viral Video: ‘ब्राह्मणों के सम्मान में’ रिलीज हुआ रितेश पांडे का गाना, लोग बोले- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’


दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. JNU के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में इन दिनों जातिसूचक टिप्पणियां हो रही हैं. ‘ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो’ के नारे लग रहे हैं. इसी कड़ी में अब रितेश पांडे का नया गाना ‘ब्राह्मणों के सम्मान में’ (Brahman) जारी किया गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और हिंदुत्व के नारे लगा रहे हैं. इनका नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनका रौद्र रूप देखने के लिए मिल रहा है.

भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘ब्राह्मणों के सम्मान में’ (Brahman) के वीडियो को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो ब्राह्मणों के सम्मान की बात कर रहे हैं. इसमें उनका विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर अपने वीडियो में सभी जातियों को हिंदुत्व से जोड़ने की बात कर रहे हैं. वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर सफेद कुर्ता के साथ भगवा गमछा लिए हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनके रौद्र रूप को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे करीब 50 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश का ये वीडियो जेएनयू विवाद की ओर इशारा कर रहा है. इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’. दूसरे ने लिखा, ‘मान गए गुरु आपकी रौद्र रूप देखकर! जय-हो हिन्दुत्व की दहाड़’. तीसरे ने लिखा, ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं, लेकिन घमंड से कहो कि हम ब्राह्मण कुल से हैं’.

” isDesktop=”true” id=”5038451″ >

गाना ‘ब्राह्मणों के सम्मान में’ (Brahman) को रितेश पांडे ने गाया है. उनकी आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके लिरिक्स पवन पांडे और यादव लालू ने लिखे हैं. म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. एलबम ब्राह्मण का है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. प्रोड्यूसर मनोज मिश्रा हैं.

इसके अलावा रितेश पांडे के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी फिल्म ‘साक्षी शंकर’ (Sakshi Shankar) रिलीज होने को तैयार है. वहीं, इस गाने से पहले उनका गाना ‘पतरी कमरिया’ रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इससे पहले उनका गाना ‘प्यार से जरूरी पढ़ाई बा’ का वीडियो जारी किया गया था.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri songs, Ritesh pandey



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments