Home Sports Virat Kohli: अनुष्का शर्मा के साथ पिकलबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली, दोनों ने विपक्षी टीम के छुड़ाए पसीने

Virat Kohli: अनुष्का शर्मा के साथ पिकलबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली, दोनों ने विपक्षी टीम के छुड़ाए पसीने

0
Virat Kohli: अनुष्का शर्मा के साथ पिकलबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली, दोनों ने विपक्षी टीम के छुड़ाए पसीने

[ad_1]

Virat Kohli: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर विराट कोहली ने फैंस की रातों की नींद उड़ा दी. वहीं तब से भारत के ये स्टार क्रिकेटर रिलैक्स करते हुए नजर आए हैं. पिछले दिनों कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा वृंदावन में धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए थे.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से फैल गया था. वहीं अब इन दोनों ने पिकलबॉल में हाथ आजमाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने एक्स हैंडल पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के एक तस्वीर अपलोड की. इसने इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा दी.

विराट-अनुष्का ने मचाई धूम  

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी चर्चित कपल हैं. इन दोनों की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग भी तगड़ी है. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में अगर ये दोनों किसी सार्वजनिक जगह पर साथ में दिख जाएं, तो प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. 

हाल ही में विराट और अनुष्का एक साथ पिकलबॉल खेलते हुए नजर आए. दोनों एक ही टीम में खेल रहे थे. आरसीबी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया. जिसमें कोहली भरपूर उत्साह के साथ अनुष्का को ताली देते हुए दिख रहे हैं. उनके अलावा बेंगलुरु के मेंटर दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल ने भी इस गेम में हिस्सा लिया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ

इस दिन खेलेंगे अगला मैच

आरसीबी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. इस टीम के 12 मैचों में 8 जीत व तीन हार समेत कुल 17 अंक हैं. एक मैच बिना किसी नतीजे के रहा था. यह टीम अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी.

23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होगा. इस मैच में एक बार फिर फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. अब तक 36 वर्षीय बैटर ने 11 मैचों में सात अर्धशतक की मदद से 505 रन ठोके हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं होता तो…’, पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, 43 वर्षीय दिग्गज के संन्यास पर दिया ये बयान



[ad_2]

Source link