Home Sports Virat Kohli का 7 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, अफ्रीकी खिलाड़ी को लेकर के लिए लिखी थी ये बात

Virat Kohli का 7 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, अफ्रीकी खिलाड़ी को लेकर के लिए लिखी थी ये बात

0
Virat Kohli का 7 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, अफ्रीकी खिलाड़ी को लेकर के लिए लिखी थी ये बात

[ad_1]

Virat Kohli Old Tweet Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली आईपीएल 2025 के बाद लंदन चले गए, जहां वह पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. मगर, अब विराट का 7 साल पुराना एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसका स्क्रीनशॉट खुद पंजाब किंग्स ने शेयर किया है. इस पुराने पोस्ट में कोहली ने एक बल्लेबाज की बात की है…

विराट कोहली का पुराना ट्वीट वायरल

विराट कोहली ने 7 साल पहले जिस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया था, वो कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम हैं. विराट कोहली ने 24 मार्च 2018 को एडेन मार्करम की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा था, ‘एडेन मार्करम को देखना बहुत सुखद है.’

पंजाब किंग्स ने कोहली के इस पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया. मार्करम पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने शुक्रवार को कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाया.

मार्करम ने लगाया शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था. जहां, अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शतक लगाया और मुश्किल दिख रहे इस टारगेट की ओर कदम बढ़ाया. मार्करम मैच के तीसरे दिन के खत्म होने तक 102 रन पर नाबाद रहे और कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ 143 रनों की पार्टनरशिप बनाई.

अब यहां से अफ्रीकी टीम अपनी पहली ट्रॉफी से सिर्फ 69 रन दूर है और मार्करम-बावुमा क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं. हालांकि, फाइनल मुकाबलों में मैच पलटने में माहिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रन बनाना अफ्रीकी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो वह अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने में कामयाब हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: What Is Bunny Hop: क्रिकेट में होता है क्या होता है बन्नी हॉप? जिसे MCC ने घोषित कर दिया अवैध

ये भी पढ़ें: फाफ डुप्लेसिस ने 40 की उम्र में किया वो काम, जिसे करने में 20 साल के युवा को भी नानी याद आ जाएगी



[ad_2]

Source link