Home Sports Virat Kohli को जोकर बुलाना राहुल वैद्य को पड़ा महंगा, इन 2 बड़े क्रिकेटर्स ने भी कर दिया अनफॉलो

Virat Kohli को जोकर बुलाना राहुल वैद्य को पड़ा महंगा, इन 2 बड़े क्रिकेटर्स ने भी कर दिया अनफॉलो

0
Virat Kohli को जोकर बुलाना राहुल वैद्य को पड़ा महंगा, इन 2 बड़े क्रिकेटर्स ने भी कर दिया अनफॉलो

[ad_1]

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पर कमेंट करना सिंगर राहुल वैद्य के लिए भारी पड़ने लगा है. विराट पर हाल ही में राहुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने विराट के लिए ‘जोकर’ शब्द का इस्तेमाल किया था. अब ये राहुल पर भारी पड़ने लगा है. उन्हें टीम इंडिया के 2 बड़े क्रिकेटर्स ने भी अनफॉलो कर दिया है.

इन 2 क्रिकेटर्स ने किया अनफॉलो

राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विराट कोहली और उनके फैंस को ट्रोल किया था. वैद्य को अपनी इस हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्हें 2 और बड़े भारतीय क्रिकेटर्स ने ब्लॉक कर दिया है. राहुल को अनफॉलो करने वाले क्रिकेटर्स हैं युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या. बता दें कि चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और क्रुणाल आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं. 

यहां से शुरु हुआ विवाद

विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर उनके अकाउंट से लाइक होने की घटना को एल्गोरिदम की फॉल्ट बताया था. इस पर राहुल वैद्य ने कोहली पर सोशल मीडिया पर वीडियो और टेक्स्ट के माध्यम से तंज किया था.  

क्या था वैद्य ने? 

वैद्य ने कहा था, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर देगा जो मैंने नहीं किए हैं. तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर PR न करें. ये मेरी गलती नहीं है, इंस्टाग्राम की गलती है.’ एक वीडियो में उन्होंने कहा, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया है. तो शायद ये भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी. विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने कहा होगा कि मैं तुम्हारे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.  इसी वीडियो के बाद राहुल को लेकर विवाद शुरु हुआ. सोशल मीडिया पर विराट फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स मैच के वेन्यू में हो सकता है बदलाव, धर्मशाला की जगह यहां होगा मुकाबला

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिग्गजों ने चुनी आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट-11, रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘एक ट्रॉफी से खिलाड़ी महान नहीं बनता’, वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने फिर दोहराई वही पुरानी गलती, BCCI ने सुनाई सजा, क्या फिर लगेगा बैन?



[ad_2]

Source link