
[ad_1]
नई दिल्ली:
Virat Kohli : इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया है. रांची टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गजों से लेकर फैंस हर कोई टीम इंडिया को बधाई देता नजर आ रहा है. इसी बीच विराट कोहली ने भी पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी. मगर, Virat Kohli का पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Virat Kohli ने किया पोस्ट
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की धज्जियां उड़ाकर रख दी. जी हां, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें चौथा टेस्ट जीतकर भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
YES!!! 🇮🇳
Phenomenal series win by our young team. Showed grit, determination and resilience.@BCCI
— Virat Kohli (@imVkohli) February 26, 2024
टीम इंडिया की इस जीत पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- वाह… ये हमारी युवा टीम की शानदार सीरीज जीत है. सबने धैर्य, दृढ़ निश्चय और लचीलापन दिखाया. विराट का ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया. इसपर फैंस के हजारों कमेंट आ चुके हैं और लाखों लाइक्स आ चुके हैं. बता दें, ये घरेलू सरजमीं पर भारत की लगातार 17वीं टेस्ट जीत है.
ब्रेक पर हैं Virat Kohli
भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई से ब्रेक लेने की बात कही और बोर्ड ने भी उन्हें इसकी परमिशन दे दी. ऐसे में अब ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली सीधे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के साथ ही मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे. आपको बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर बेटे ने जन्म लिया है. 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया और ये खुशखबरी अनुष्का और Virat Kohli दोनों ने ही खुद पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की.
[ad_2]
Source link