Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeSportsVirat Kohli : टेस्ट फॉर्मेट के लिए खुद को कैसा तैयार रखते...

Virat Kohli : टेस्ट फॉर्मेट के लिए खुद को कैसा तैयार रखते हैं विराट कोहली? खुद खोला राज


नई दिल्ली:

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मगर, सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस हार के बावजूद विराट कोहली की पारी काफी पॉजिटिव रही. अब रन मशीन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि वह कैसे खुद को टेस्ट के लिए फिट रखते हैं…

क्या बोले Virat Kohli ?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में से एक हैं. तीनों फॉर्मेट में Virat Kohli ने अपना वर्चस्व बनाया है. आज जहां, कई क्रिकेटर्स टी-20 क्रिकेट को प्रायोरिटी देते हैं, वहीं विराट कोहली जैसे कुछ ही खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट को बेस्ट मानते हैं. मगर, अब कोहली ने उन चीजों के बारे में बताया है, जिनका खास ख्याल टेस्ट खेलते वक्त रखना पड़ता है. विराट कोहली ने कहा, “अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, तो आप बिलकुल रेस्ट नहीं कर सकते. आप कोई पार्टी या मौज-मस्ती नहीं कर सकते. आपको अपना टाइम टेबल, अपना खान-पान, अपने सोने का समय और सब कुछ समय पर बनाए रखना होगा. टेस्ट क्रिकेट की ये सब डिमांड है.”

ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़े हैं रोहित और विराट ? जानकर डिग्री के पीछे भागना छोड़ देंगे आप

विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, मगर विराट कोहली ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया. दूसरी पारी में 28वां रन बनाते ही विराट ने साल 2023 में 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वह 7वीं बार एक साल में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने 35 पारियां लीं. अकेले वनडे में ही विराट ने इस साल 1377 रन बना दिए. इसके अलावा कोहली ने 2000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के साथ ही कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कारनामा 6 बार किया था.

कोहली के टेस्ट आंकड़ों की बात करें, तो विराट ने आज तक ने आज तक 112 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 49.38 के औसत से 8790 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक लगाए हैं, जिसमें 7 दोहरे शतक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ नहीं कमाते विराट, खुद सामने आकर बताई सच्चाई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments