Virat Kohli: 13 मई, 2025 के दिन विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मैट टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रेड बॉल क्रिकेट में विराट भारत के सबसे सफलतम कप्तान के तौर पर जाने जाएंगे. हालांकि ये फैसला काफी अचानक आया.
आगामी इंग्लैंड सीरीज में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा था. मगर विराट ने उससे पहले टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
बीते दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. पिछले कुछ दिनों से उन्हें लेकर लगातार खबरें आ रही थी. जिनमें ऐसा कहा जा रहा था कि वह बीसीसीआई को इसकी सूचना दे चुके हैं.
साथ ही ये भी बातें हो रही थी कि बोर्ड के आला अधिकारी उनसे बात करके उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए कहेंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. 12 मई, 2025 के दिन दोपहर करीब 12 बजे कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जहां इस चैंपियन खिलाड़ी ने टेस्ट से संन्यास की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: ‘पापा के जाने के बाद…’, जब पिता के निधन पर पहली बार बोले विराट कोहली, सालों पुराना इंटरव्यू वायरल
भारतीय क्रिकेट को लगा झटका
करीब एक हफ्ते के अंतराल में टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे. पहले टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया. वहीं उनके नक्शेकदम पर चलकर विराट कोहली ने भी इस फॉर्मैट को टाटा बाय बाय कह दिया.
इससे भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में काफी संघर्ष करना पड़ेगा. गौरतलब है कि यह टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद हैं. जिनके पास अनुभव की काफी कमी है. इंग्लैंड सीरीज में कोहली-रोहित के बिना इस टीम की कड़ी परीक्षा होगी.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को घाटा
विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी तगड़ा नुकसान हो सकता है. यह टीम अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम की मेजबानी करेगी. विराट इस फॉर्मैट में सबसे बड़े एंटरटेनर थे. उन्हें देखने के लिए हजारों की संंख्या में दर्शक पहुंचते थे.
जिससे तमाम क्रिकेट बोर्ड की तगड़ी कमाई होती थी. अब जबकि इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए स्टेडियम भरना काफी कठिन रहेगा. इसके चलते उनकी कमाई पर भी काफी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनेगी आरसीबी? 17 मई को होगा खुलासा