विराट कोहली
Virat Kohli Records: विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारतीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर से रनों का अंबार लगाते हुए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है।
विराट अब एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने के नाम पर 12650 रन थे जबकि विराट को उनसे आगे निकलने के लिए इस मैच में 62 रनों की दरकार थी, जिसे भारतीय बल्लेबाज ने हासिल कर लिया।