ऐप पर पढ़ें
10 हजार रुपये से कम की रेंज में तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Vivo Y02t आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि यह फोन अमेजन इंडिया पर 41 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 15,999 रुपये है। अमेजन की धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में इस फोन पर 250 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन एक्सचेंज ऑफर में 9 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का शानदार एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट मिलेगा।
Jio और Vi के बीच कड़ी टक्कर, इस प्लान में यूजर्स का हो रहा तगड़ा फायदा
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ओटीजी और ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। 186 ग्राम के वजन वाले इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है। यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ग्रे और सनसेट गोल्ड में उपलब्ध है।
9800mAh बैटरी वाला सैमसंग का नया टैब, वनप्लस पैड से होगी सीधी टक्कर