[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
15 से 20 हजार रुपये की रेंज में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Vivo Y35 आपके लिए एक शानदार हैंडसेट साबित हो सकता है। इस फोन का MRP 22,999 रुपये है। अमेजन की डील में आप 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को 29 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 16,265 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1750 रुपये तक और कम किया जा सकता है। यह फोन एक्सचेंज ऑफर में 15,400 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। यह फोन 777 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।। यह डिवाइस 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। खास बात है कि कंपनी इसमें 8जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी ऑफर कर रही है। इस फीचर की मदद से फोन की रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है। वीवो का यह फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Motorola का फोन खरीदने पर 11 हजार रुपये तक का फायदा, आज आखिरी मौका
फोटोग्राफी के लिए वीवो Y35 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन Funtouch OS 12 के साथ आता है। बताते चलें कि यह फोन दो कलर ऑप्शन- अगाते ब्लैक और डॉन गोल्स में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
8360mAh की बैटरी के साथ आया Realme Pad 2, मिलेगा 11.52 इंच का डिस्प्ले
[ad_2]
Source link