Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetVivo के इस 5G फोन की कीमत से उठा पर्दा, 31 रुपये...

Vivo के इस 5G फोन की कीमत से उठा पर्दा, 31 रुपये रोज खर्च कर हो जाएगा आपका


ऐप पर पढ़ें

Vivo ने भारतीय बाजारों में Y सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Appuals की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि Vivo जल्द ही भारत में Vivo Y28 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग  स्मार्टफोन Vivo Y27 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जो जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन ऑफलाइन ग्राहकों को लक्षित करने वाला एक किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। Appuals की रिपोर्ट में आगामी Vivo Y28 5G स्मार्टफोन की कीमत और रेंडर का भी खुलासा किया गया है। 

 

Vivo Y28 5G की भारत में संभावित कीमत

एपुअल्स से पता चला है कि वीवो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये होगी। वीवो बैंक डिस्काउंट के जरिए स्मार्टफोन पर 2.7% की छूट भी देगी।

 

Jio ने उड़ाई Airtel की नींद: 90 दिन तक नहीं कटेगा फोन, डेटा और SMS सब फ्री

 

लीक हुए मार्केटिंग रेंडर से पता चलता है कि कंपनी ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देगी। वीवो इच्छुक ग्राहकों के लिए ईएमआई ऑप्शन भी प्रदान करेगा, जिसमें ईएमआई प्रति दिन 31 रुपये से शुरू होगी। रेंडर से पता चलता है कि कंपनी डिवाइस को क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा रंग विकल्पों में लॉन्च करेगी।

 

Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन

> डिस्प्ले: 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन (2388 × 1080), वॉटरड्रॉप नॉच।

> चिपसेट: मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC (2.2GHz पर चार आर्म कॉर्टेक्स-A76 कोर और 2.0GHz पर चार आर्म कॉर्टेक्स-A55, माली G57 MP2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट)।

> रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट और माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट।

> रियर कैमरे: f/1.8 अपर्चर वैल्यू के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो लेंस, LED फ्लैश, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स।

> फ्रंट कैमरा: 8MP f/2.0 अपर्चर के साथ।

> बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक।

> रंग: मिस्टिक ब्लैक, सैटिन पर्पल।

 

बड़ी खबर: Samsung ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट 2,000 रुपये घटाई इस स्मार्टफोन की कीमत, खरीदने को दौड़े ग्राहक



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments