Home Tech & Gadget Vivo के नए 5G स्मार्टफोन धमाकेदार एंट्री को तैयार, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

Vivo के नए 5G स्मार्टफोन धमाकेदार एंट्री को तैयार, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

0
Vivo के नए 5G स्मार्टफोन धमाकेदार एंट्री को तैयार, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन फोन्स का नाम Vivo V29 5G और V29 Pro 5G है। वीवो के ये फोन इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकते हैं। बीते कुछ दिनों से इन फोन्स के बारे में कई लीक्स आ रही हैं। इसी कड़ी में जो नई लीक आई है, उसमें इन डिवाइसेज के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत की जानकारी दी गई है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार वीवो V29 सीरीज की कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीवो V29 5G भारत में मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में आ सकता है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

वीवो V29 प्रो की बात करें तो रिपोर्ट में इस फोन के कैमरा के बारे में अहम जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में Sony IMX663 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। इसका फोकल लेंथ 50mm है। ध्यान रहे कि यह केवल लीक में दी गई जानकारी है। कंपनी ने फोन के इंडिया लॉन्च के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान जल्द कर सकती है। 

वीवो V29 5G सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वीवो V29 मे कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में VC बायोनिक कूलिंग सिस्टम भी ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी की रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS पर काम करेगा। 

सैमसंग के मुड़ने वाले फोन पर ताबड़तोड़ ऑफर, कभी नहीं हुआ इतना सस्ता

वीवो V29 प्रो की बात करें तो, कंपनी इस फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर और 4600mAh की बैटरी से लैस है। आने वाले दिनों में इस अपकमिंग फोन के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। 

[ad_2]

Source link