ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही वीवो डेज सेल आपके लिए ही है। 18 मई तक चलने वाली इस सेल में आप वीवो के हैंडसेट्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट 15 से 20 हजार रुपये के बीच का है, तो आप Vivo T2 5G को खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 23,999 रुपये है। सेल में आप इसे 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यह फोन 1250 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। सेल में इस फोन को आप 17,800 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है। फोन दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। यह फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम को भी सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे।
इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 25 मिनट में 50% तक चार्ज कर देती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के अलावा 4G, ड्यूल सिम, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-C, Wi-Fi 2.4 GHz / 5 GHz और ब्लूटूथ 5.1 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वेलॉसिटी वेव और नाइट्रो ब्लेज कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 दे रही है।
गूगल का गिफ्ट! दिखाएगा 800 से ज्यादा फ्री चैनल, ऐप भी पहले से बेहतर