ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चल रही वीवो डेज सेल आपके लिए ही है। 22 जून तक चलने वाली इस सेल में आप वीवो के स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 25 हजार रुपये से कम का है, तो Vivo Y100 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। सेल में यह फोन MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 29,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम किया जा सकता है। यह ऑफर HDFC बैंक के कार्ड के लिए है। आप इस फोन को 23,200 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। एक्सटेंडेड रैम फीचर की मदद से इस फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फोन में मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: 17,050 रुपये तक का फायदा, अभी ऑर्डर करें Realme का यह धांसू 5G फोन
फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कलर चेंजिंग बैक पैनल वाले इस फोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।