Vivo Y200e 5G Launched in India: वीवो ने अपना एक और स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo V27 Pro की तरह है। यह स्मार्टफोन Vivo Y200 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। फोन के बैक में EcoFiber Leather डिजाइन दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बजट 5G स्मार्टफोन यूजर को जबरदस्त ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस देगा। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Redmi Note 13 5G, Motorola G84 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।
Vivo Y200e 5G के फीचर्स
- Vivo Y200e 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही साथ इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
- वीवो का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन के रैम को 16GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
- इस बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 44W वायर्ड USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है।
- वीवो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ फोन में 2MP का बोकेह और 2MP का एक और कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह ऑडियो बूस्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट के साथ आता है। फोन की वॉल्यूम को 300 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है।
Vivo Y200e 5G की कीमत
Vivo Y200e 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- सेफरॉन डिलाइट और ब्लैक डायमंड में बेचा जाएगा। फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और वीवो के ई-स्टोर के जरिए की जाएगी।
यह भी पढ़ें – OnePlus 12R को टक्कर देने वाला धांसू गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलते हैं कमाल के फीचर्स