Home Tech & Gadget Vivo फिर लाया रंग बदलने वाला फोन, Vivo V29e भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत से फीचर्स तक सब

Vivo फिर लाया रंग बदलने वाला फोन, Vivo V29e भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत से फीचर्स तक सब

0
Vivo फिर लाया रंग बदलने वाला फोन, Vivo V29e भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत से फीचर्स तक सब

[ad_1]

Vivo V29e की कीमत:

<strong>Vivo V29e की कीमत: </strong>

फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में आता है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। इस फोन को आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo V29e को आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गाय है। इसे 7 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर समेत सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स:

<strong>फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स:</strong>

ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट और वीवो ई-स्टोर से अगर फोन खरीदा जाता है और पेमेंट HDFC या SBI कार्ड से की जाती है तो 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।

मुख्य स्टोर्स से ICICI, SBI, HDB Financial Services और One card जैसे कार्ड्स का इस्तेमाल कर अगर इस फोन को प्री-बुक करेंगे तो 10 फीसद कैशबैक मिलेगा। साथ ही 2,500 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस मिलेगा।

Vivo V29e के फीचर्स:

<strong>Vivo V29e के फीचर्स: </strong>

इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। यह कैपेसिटिव मल्टी-टच फीचर के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन फनटच 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी:

<strong>कैमरा और बैटरी: </strong>

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का OIS लेंस है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 50 मेगापिक्सल का AF फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह रियर फ्लैश के साथ आता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

[ad_2]

Source link