
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने बुधवार को भारत में अपनी Vivo V27 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। उस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने लेटेस्ट Vivo TWS Air इयरबड्स भी पेश किए हैं, जिन्हें बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। खास बात यह है कि इन्हें 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का विकल्प भी मिल रहा है और नए फोन्स के साथ खरीदने पर इनपर छूट दी गई है।
नए इयरबड्स में 14.2mm स्पीकर ड्राइवर, IP54 वॉटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस के साथ डुअल-माइक कॉल कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी वाले इन इयरबड्स में Google Fast Pair फीचर का सपोर्ट दिया गया है। ये 25 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं और सिंगल चार्ज पर इयरबड्स से 4.5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाता है।
इतनी रखी गई है Vivo TWS Air की कीमत
भारतीय मार्केट में Vivo TWS Air इयरबड्स की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। Vivo V27 सीरीज के साथ बंडल ऑफर में खरीदने पर इनपर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इन्हें वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। नए इयरबड्स दो कलर ऑप्शंस- पेबल ब्लू और बबल वाइट में उपलब्ध हैं।
ऐसे हैं Vivo TWS Air के स्पेसिफिकेशंस
इयरबड्स में वीवो ने 14.2mm ड्राइवर्स के साथ डुअल-बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन्स दिए हैं और टू-इयर वॉइस कॉल्स का विकल्प मिलता है। इन्हें Vivo Golden Ears Acoustic Lab की ओर से ट्यून किया गया है और यूजर्स DeepX 2.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव का फायदा उठा सकते हैं। वियरेबल में डुअल-माइक नॉइस कैंसिलेशन के साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और Find My TWS फीचर मिल जाता है।
Vivo Y16 अब 10,000 रुपये से कम में, हर कोई देखता रह जाएगा यह फोन
बैटरी क्षमता की बात करें तो Vivo TWS Air बड्स में मिलने वाली 27mAh बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाता है। वहीं इसके केस में 430mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा वीवो कर रही है। इसका वजन केवल 38.04 ग्राम है और बड्स 4 ग्राम से भी हल्के हैं। यह डिवाइस IP54 वॉटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है।
[ad_2]
Source link