Exchange Offer पर भी आपको अलग से डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप पुराना स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट को वापस कर देते हैं तो इसके बदले 13,400 रुपए की छूट मिल सकती है। लेकिन इतनी बंपर छूट हासिल करने के लिए आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन बहुत बेहतर होनी चाहिए और ये पुराने फोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है।
साथ ही स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। फोन में 6.58 Inch Full HD+ Display दिया जाता है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा मिलने वाला है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया जा रहा है। साथ ही Vivo T2x में 5000 mAh Battery भी मिल रही है। यानी बैटरी बैकअप को लेकर भी आपको सोचने की जरूरत नहीं है। फोन में Dimensity 6020 Processor की वजह से स्पीड भी दमदार मिल रही है। ये फोन कम बजट का स्मार्टफोन सर्च करने वाले यूजर्स के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।