
[ad_1]

वीवो भारतीय बाजार में जल्द पेश करेगा अपना नया स्मार्टफोन।
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपने करोड़ों फैंस के लिए नया स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो का भारतीय बाजार में अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 Elite Edition होगा। वीवो का यह स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब कंपनी की तरफ से इसकी इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है।
वीवो ने अपने V50 Elite Edition की लॉन्चिंग से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्टफोन को बाजार में 15 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ ही वीवो की तरफ से V50 Elite Edition का एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया है।
अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर वीडियो के सामने आने से स्मार्टफोन की पहली झलक भी मिल गई है। टीजर वीडियो से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में सर्कुलर डिजाइन में एक बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वीवो की V50 सीरीज में इससे पहले लॉन्च किए गए दो स्मार्टफोन में कंपनी ने कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया था। इसके साथ ही नए स्मार्टफोन में Zeiss ब्रैंडिंग के साथ कैमरा सेटअप मिलेगा।
Vivo V50 Elite Edition के संभावित फीचर्स
- Vivo V50 Elite Edition में कंपनी ने 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दे सकती है।
- डिस्प्ले को कंपनी एमोलेड पैनल के साथ पेश कर सकती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
- परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टपोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50+50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
- Vivo V50 Elite Edition आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ दस्तक दे सकता है।
यह भी पढ़ें- 160 दिन के लिए अब रिचार्ज की ‘नो टेंशन’, सस्ते प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत
[ad_2]
Source link