ऐप पर पढ़ें
वीवो ने मार्केट में अपनी Y सीरीज के नए फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Vivo Y100i Power है। कंपनी इस फोन में 12जीबी वर्चुअल के साथ टोटल 24जीबी तक की रैम दे रही है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन का डिस्प्ले भी जबर्दस्त है। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दिया गया है। वीवो का यह नया फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और ब्लू में आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस फोन में यूजर्स को क्या कुछ ऑफर कर रही है।
वीवो Y100i पावर के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080×2388 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.64 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। पंच-होल डिजाइन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी LPDDR4x रैम और 512जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 24जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा।
हेवी यूज के दौरान फोन ओवरहीट न हो इसके लिए फोन में 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और एक 8736mm का ग्रेफाइट शीट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
199.6 ग्राम वजन वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 3 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने अभी इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2099 युआन (करीब 24,500 रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री करेगा।
साल 2024 में बस एक बार कराना होगा रिचार्ज, टेंशन में जियो और एयरटेल
(Photo: tgdd)