
[ad_1]
हाइलाइट्स
राष्ट्रपति पुतिन कैथेड्रल ऑफ क्राइस्ट द सेवियर में में शामिल हुए थे
ईस्टर सेवा के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने खिंचवाया था फोटो
फोटो देखकर यूक्रेनी राजनेता ने लगाए उनके अस्वस्थ होने के कयास
Russian President Vladimir Putin’s: रूस और यूक्रेन के बीच काफी लंबे समय से युद्ध (Russia-Ukraine War) चल रहा है. इस युद्ध में रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर कब्जा भी कर लिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) समय-समय पर यूक्रेन के क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर भी खबरें आती रही हैं. कुछ समय पहले उनके अस्वस्थ होने की खबरों के बीच स्वयं को रिजर्व करने की बातें सामने आई थीं. अब एक बार फिर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी गर्दन पर एक निशान देखा गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शायद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने फेफड़ों का कृत्रिम वेंटिलेशन (Artificial Ventilation of Lungs) कराया है.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि एक चर्च सेवा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की उपस्थिति के बाद से यह अटकलें तेज हो गई हैं. उनकी गर्दन पर निशान को देकर आशंका जताई जा रही है कि वो बीमार हो सकते हैं. यह सब उस समय नजर आया जब वह मॉस्को (Moscow) में कैथेड्रल ऑफ क्राइस्ट (Cathedral of Christ) द सेवियर में रूढ़िवादी ईस्टर सेवा (Orthodox Easter service) में शामिल हुए थे और फोटो भी खिंचवाई थी.
पढ़ें- यूरोप के एक छोटे से देश ने पुतिन से लिया पंगा, 15 रूसी राजनयिकों को वापस भेजा, जानें पूरा मामला
यूक्रेनी समाचार आउटलेट Dialog.ua ने तास समाचार एजेंसी द्वारा ली गई फोटो का हवाला दिया है. यूक्रेनी पत्रकार डेनिस कज़ानस्की ने कहा कि उनकी गर्दन पर “एक अजीब निशान” दिखाई दिया है जोकि “एक व्यापक निशान” जैसा था. यूक्रेनी पत्रकार ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है, प्रतीत होता है कि Z कहां से आया है.” निशान Z अक्षर के आकार में था. उन्होंने सुझाव दिया कि यह निशान व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण का प्रतीक बन गया है.
यूक्रेनी राजनेता ओलेक्सी गोनचारेंको ने कहा कि मॉस्को में एक ईस्टर सेवा के लिए व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की यात्रा का मतलब था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर बात की जा रही है, वह अब नए जोश के साथ भड़क उठी है.
यूक्रेनी राजनेता का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति कल चर्च में बहुत अच्छे नहीं लग रहे थे. वह परेशानी में नजर आ रहे थे. और फोटो में उनकी गर्दन पर एक निशान स्पष्ट नजर आ रहा था. इससे आशंका लग रही है कि वो किसी प्रकर की चिकित्सा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. ओलेक्सी ने कहा कि उनको नहीं पता कि उन्होंने ईस्टर सेवा पर क्या किया. उनको लगता है कि उन्होंने फेफड़ों का कृत्रिम वेंटिलेशन या कुछ और करवाया हो.
इस बीच देखा जाए तो इससे पहले भी लीक हुए अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों में दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर पहले भी कई बार बातें सामने आ चुकी हैं. इसमें दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन को कैंसर है, पार्किंसंस रोग है या दोनों हैं. जबकि क्रेमलिन की ओर से बार-बार यह दावा किया जाता रहा है कि व्लादिमीर पुतिन पूरी तरह से स्वस्थ और अच्छे हैं. क्रेमलिन ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने खेरसॉन और लुहांस्क के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों का दौरा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia News, Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir Putin, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 14:09 IST
[ad_2]
Source link