Home Life Style Vrishabh Rashi : गुस्से पर रखें काबू, करें लाल कपड़े से जुड़ा ये उपाय, फिर देखिए कमाल

Vrishabh Rashi : गुस्से पर रखें काबू, करें लाल कपड़े से जुड़ा ये उपाय, फिर देखिए कमाल

0
Vrishabh Rashi : गुस्से पर रखें काबू, करें लाल कपड़े से जुड़ा ये उपाय, फिर देखिए कमाल

[ad_1]

Last Updated:

Aaj Ki Vrishabh Rashi : आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. अश्लेषा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए आफत वाला हो सकता है. अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखें.

X

वृषभ

वृषभ राशि का दैनिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • गुस्से पर काबू रखें, काम बिगड़ सकते हैं.
  • आज परिवार का पूरा साथ मिलेगा.
  • लव लाइफ खुशनुमा रहेगी. दिल की बात कह सकते हैं.

Vrishabh Rashifal, 1 June 2025/वाराणसी. ग्रह और नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 1 जून को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन अश्लेषा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कर्क राशि के बाद सिंह राशि में संचरण करेंगे. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि रविवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के थोड़ी आफत ला सकता है. आज आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की जरूरत है, नहीं तो आपके बनते हुए काम भी बिगड़ने शुरू हो जाएंगे. हालांकि आज परिवार का पूरा साथ मिलेगा.

कैसे रहेगा बिजनेस
वृषभ राशि के जातकों को आज बिजनेस में अच्छा मुनाफा होने के आसार हैं. आज आप बिजनेस से जुड़ी किसी डील को फाइनल भी कर सकते हैं. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, आज वे ऑफिस में बिना किसी दबाव के काम करेंगे. आज आपको बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा और आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. शेयर बाजार में निवेश से आपको भविष्य में अच्छा फायदा मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें-
वृश्चिक राशि वालों को मिल सकता है अच्छी जगह घूमने मौका, आज लहसुन-प्याज से रहें दूर

ऐसी होगी लव लाइफ
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज खुशनुमा रहेगी. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. इससे आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे. आज अपने दिल की बात भी खुलकर कर सकते हैं. जो लोग शादीशुदा हैं, आज उन्हें अपने वाणी पर थोड़ा संयम रखने की जरूरत है.

क्या है शुभ रंग और अंक
आज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 3 है. आज के दिन लाल या ऑरेंज कपड़े में सवा किलो गेहूं रखकर किसी जरूरतमंद को दान दें. इससे आपको यश और कीर्ति मिलेगी.

homeastro

Vrishabh Rashi : गुस्से पर रखें काबू, करें लाल रंग से जुड़ा ये उपाय, देखें कमाल

[ad_2]

Source link