Home Life Style Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सबकुछ धुंधला धुंधला सा है, हनुमान जी लगाएंगे बेड़ा पार, पढ़ें सुंदरकांड

Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सबकुछ धुंधला धुंधला सा है, हनुमान जी लगाएंगे बेड़ा पार, पढ़ें सुंदरकांड

0
Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सबकुछ धुंधला धुंधला सा है, हनुमान जी लगाएंगे बेड़ा पार, पढ़ें सुंदरकांड

[ad_1]

Last Updated:

Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि के जातक विभिन्न जगहों पर घूमने फिरने वाले हैं. चंद्रमा लग्नस्त होने के कारण शौक कारक योग बन रहा है, जिसमें जातक को सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. लेकिन मंगल की दशा से शोक कारक…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए रहेगा मिला-जुला दिन
  • शोक और चिंता का करना पड़ सकता है सामना
  • सुंदरकांड का पाठ करना होगा लाभकारी

दरभंगा: आज 11 जून 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. जहां एक ओर भ्रमण कारक योग और शौक कारक योग बन रहा है, वहीं दूसरी ओर शोक कारक योग और क्लेश कारक योग भी बना रहा है. इस पर ज्योतिष कुणाल कुमार झा बतातें हैं….

ग्रहों का प्रभाव
सप्तमस्त सूर्य होने के कारण भ्रमण कारक योग बन रहा है, जिसमें वृश्चिक राशि के जातक विभिन्न जगहों पर घूमने फिरने वाले हैं . चंद्रमा लग्नस्त होने के कारण शौक कारक योग बन रहा है, जिसमें जातक को सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. लेकिन मंगल कर्मस्त होने के कारण शोक कारक योग बना रहा है, जिसमें जातक को शोक और चिंता का सामना करना पड़ सकता है .

शत्रु भय कारक योग
शुक्र शत्रु के द्वारा भय होने वाला योग बन रहा है, जिसमें वृश्चिक राशि के जातक शत्रु से भय में रहेंगे. शनि धन और संतान के पक्ष में ह्रास कारक योग बना रहा है, जिसमें जातक को धन और संतान के मामले में नुकसान हो सकता है.

उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को अशुभत्व जन्य दोष के समन के लिए रात्रि के 8:14 के बाद धन लाभ कारक योग बन रहा है . अशुभत्व जन्य दोष शांति के लिए बुधवार होने के कारण आज के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को हरा रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए . विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और वाल्मिकीकृत सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा. साथ ही दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा.

शुभतत्व की प्राप्ति
अप्पामार्ग जिसे चिड़चिड़ी कहा जाता है, उसके जड़ को हरे रंग के कपड़े में लपेटकर अपने बाहों में बांधकर रखने से शुभतत्व की प्राप्ति होगी . इससे वृश्चिक राशि के जातकों को अशुभत्व जन्य दोष से मुक्ति मिलेगी और शुभ फल की प्राप्ति होगी. आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. जहां एक ओर भ्रमण कारक योग और शौख कारक योग बन रहा है, वहीं दूसरी ओर शोक कारक योग और क्लेश कारक योग भी बना रहा है. लेकिन उपायों के द्वारा अशुभत्व जन्य दोष से मुक्ति पाई जा सकती है और शुभतत्व की प्राप्ति हो सकती है .

homeastro

वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन सबकुछ धुंधला धुंधला सा है, पढ़ें सुंदरकांड

[ad_2]

Source link