Last Updated:
21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह लाभ कारक योग है. आज के दिन मानसिक मनोरथों की पूर्ति होगी और दांपत्य शौक में सामान्य रूप से बाधा होगी.
वृश्चिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शोकाकुल रहेगा.
- सफेद वस्त्र धारण कर महादेव का शिवार्चन करें.
- दुर्गा सप्तशती का पाठ और दही का दान करें.
दरभंगा:- आज 21 अप्रैल 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना. क्या आज का दिन रहेगा शुभकारक या फिर अशुभ कारक.कोई ग्रह का दोष है या फिर कुंडली में है खोट, क्या है उसके उपाय, इस पर विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष देते हैं.
वृश्चिक राशि वालों का आज ऐसा रहेगा दिन
21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह लाभ कारक योग है. आज के दिन मानसिक मनोरथों की पूर्ति होगी और दांपत्य शौक में सामान्य रूप से बाधा होगी. स्त्री जन्य शौक में सम्मान की प्राप्ति होगी. संतान पक्ष में पीड़ा कारक और क्लेश कारक योग रहेगा.
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक शोकाकुल रहेंगे. शत्रु वृद्धि कारक योग बन रहा है. अतः आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक दुर्गा सप्तशती के संपूर्ण अध्याय का पाठ करें या कम से कम दुर्गा सरस्वती के चतुर्थ अध्याय का पाठ अवश्य करें. दही का दान करें, आज के दिन सफेद वस्त्र धारण करें और सफेद पुष्प महादेव को अर्पण करना अर्थात शिवार्चन करना श्रेष्ठकर होगा. गाय के दूध के द्वारा सूर्य भगवान को अर्घ प्रदान करना अति शुभ कारक होगा.
बचाव के लिए करें यह उपाय
आज का दिन वृश्चिक राशि के जातक के ऊपर पीड़ा कारक और शोकाकुल रहना जैसा योग बन रहा है. इसके समाधान के लिए ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को कर सकते हैं. जैसे आज के दिन सफेद वस्त्र धारण कर सफेद पुष्प के साथ महादेव का शिवार्चन करना अति शुभ कारक होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.