ऐप पर पढ़ें
WBJEE result 2023: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड आज वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था, वो रिजल्ट WBJEE 2023 की आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर चेक कर सकते हैं। अब इन उम्मीदवारों को इनकी चुनी गई फील्ड में एडमिशन मिलेगा। इस परीक्षा में साहिल अख्तर ने टॉप किया है। आपको बता दें कि इस साल करीब 98000 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। WBJEE 2023 का टॉप 10 लिस्ट
रैंक 1: मोहम्मद साहिल अख्तर
रैंक 2: सोहम दास
रैंक 3: सारा मुखोपाध्याय
रैंक 4: सौहार्द दंडपत
रैंक 5: अयान गोस्वामी
रैंक 6: अरित्र अंबुध दत्ता
रैंक 7: पिंटन साहा
रैंक 8: साग्निक नंदी
रैंक 9: रक्तिम कुंडू
रैंक 10: श्रीराज चंद्र
आपको बता दें कि WBJEE 2023 का आयोजन 30 अप्रैल को हुआ था। अब नतीजे wbjeeb.nic.in से चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि एग्जाम में सभी विषयों की तीन कैटेगरी थीं। मैथ्स के पेपर में 75 सवाल, फिजिक्स में 40 और केमिस्ट्री में 50 अंक के आए थे। बता दें, WBJEE राज्य में विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब जरूरी डिटेल्स भरके फॉर्म भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट डाउनलोड करें।
स्टेप 5- आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।