Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeSportsWC 2023 : पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण

WC 2023 : पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण


Image Source : GETTY
Pakistan Cricket Team

ICC World Cup 2023 Semi Final Scenario : पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे पाकिस्तान में ​इस वक्त खुशी की लहर है। इतना ही नहीं पाकिस्तान की जीत से प्वाइंट्स टेबल एक बार फिर से खुल गई है। केवल बांग्लादेश को छोड़कर बाकी टीमों के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुले हैं। इतना ही नहीं बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान अब सीधे नंबर पांच की कुर्सी पर काबिज हो गई है। इससे टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बाकी हैं। लेकिन मुश्किल ये है कि पाकिस्तान की जीत की चाबी अब केवल उसके हाथ में नहीं है। बाकी टीमों की हार जीत से भी उसकी सेहत पर काफी असर पड़ेगा। चलिए जरा समझते हैं कि पाकिस्तान की टीम आखिर कैसे सेमीफाइनल में एंट्री कर सकती है। 

सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को करना होगा ये काम 

वनडे विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाते हैं कि पाकिस्तानी टीम इस वक्त नंबर पांच पर है। उसके पास छह अंक हैं, अफगानिस्तान की टीम के भी छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान पांच पर है। पाकिस्तान के अभी दो मैच और बचे हुए हैं। यानी अभी के छह अंक और बाकी बचे चार मैचों के छह अंक जोड़ दिए जाएं, तो टीम के पास कुल दस अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान की टीम बचे हुए दो मैच जीतकर ये भी चाहेगी कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाएं। न्यूजीलैंड के अभी छह मैचों में आठ अंक हैं, यानी न्यूजीलैंड बाकी तीन मैच हार जाती है तो उसके आठ ही अंक रह जाएंगे। वहीं अफगानिस्तान की बात की जाए तो टीम के छह मैचों में छह अंक हैं। वो भी अगर हार जाती है तो पाकिस्तानी टीम तीसरे से चौथे स्थान पर अपने विश्व कप के लीग चरण के सफर को खत्म कर सकती है। लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच जीतने में सफल रहती है तो पाकिस्तान की मुकिश्लें और बढ़ जाएंगी। 

अफगानिस्तान के भी सेमीफाइनल में जाने की संभावना 
अब आपको अफगानिस्तान के समीकरण भी समझा देते हैं। टीम ने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे एक संभावना जरूर बनी है, लेकिन उनका रास्ता भी काफी मुश्किलों भरा है। टीम अभी तक इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने में कामयाब रही है, यही कारण है कि उसके पास छह अंक हैं। लेकिन अभी बचे हुए तीन मैच भी उसे जीतने होंगे। वहीं पाकिस्तान की हार का भी उसे इंतजार करना होगा। वैसे तो हमने आपको जो समीकरण बताए हैं, वे काफी मुश्किल हैं, लेकिन आप जानते ही हैं, क्रिकेट की दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अभी की स्थिति पर नजर डालें तो पाते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जिसका सेमीफाइनल में जाना करीब करीब पक्का सा लग रहा है। भारत को एक और साउथ अफ्रीका दो मैच ही जीतने हैं। बाकी के दो स्पॉट के लिए कई टीमें दावेदार हैं, जो टीम समीकरण साध लेगी, वो आगे जाएगी, बाकी छह टीमों का सफर खत्म हो जाएगा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ODI WC 2023 : नंबर 10 की इंग्लैंड नहीं, 9 की बांग्लादेश सेमीफाइनल से क्यों हुई बाहर?

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच में BCCI ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई में नहीं होगा ये काम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments