हाइलाइट्स
देश में जारी रहेगा सर्दी का सितम, नहीं मिलेगी राहत
राजस्थान के चुरू में तापमान पहुंचा 0-डिग्री सेल्सियस
कई शहरों में चलेगी भीषण शीत लहर, पड़ सकता है पाला
नई दिल्ली. उत्तर भारत में आफत की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली. अगले दो दिन ठंड और कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में घने से घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, पिछले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय के इलाकों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. यह सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. इसी बीच उत्तर और मध्य भारत में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. चूरू में सबसे कम तापमान ‘शून्य’ दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी इलाकों में 9, 10 और 13 जनवरी को ठंडी हवाएं चल सकती हैं, बर्फबारी भी हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की ही वजह से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. जबकि, पूर्वी भारत के तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
जानिए कहां-कहां चलेगी शीत लहर
मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 8 जनवरी को भीषण शीत लहर चलने की आशंका है. जबकि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडीशा के कई इलाकों में शीत लहर चलेगी. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 9 जनवरी को शीत लहर चलेगी. गंगा के तटीय इलाकों में हल्की हवाओं और मोइश्चर की वजह से घने से घना कोहरा छाने की आशंका है. इसका असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दिन-रात देखा जा सकेगा.
इन राज्यों में पाला पड़ने की आशंका
जबकि, अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाएगा. उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 8 जनवरी को पाला पड़ सकता है. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी को पाला पड़ने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD alert, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 05:00 IST