नई दिल्ली. दिल्ली के लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि झारखंड और मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. देश के पश्चिमी हिस्से में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और मार्च के आखिरी सप्ताह में सिंधु-गंगा मैदान एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है.
दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 213 दर्ज किया गया, जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
जम्मू-कश्मीर में मौसम सुहावना, तेज धूप के आसार
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान तेज धूप जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में तेज धूप के साथ सुखद मौसम जारी रहने की आशंका है.’ श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.1, पहलगाम में 0.8 और गुलमर्ग में 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 10.5, कारगिल में माइनस 4.6 और लेह में माइनस 5.5 रहा. जम्मू में 15.6, कटरा में 14.6, बटोटे में 8.9, बनिहाल में 4.8 और भद्रवाह में 6.2 न्यूनतम तापमान रहा.
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. बुधवार को राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. यहां आगामी 16 से 19 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार हैं. प्रदेश के कई जिलों में भी मौसम बदलने की संभावना है. कई जिलों में छाए बादल और ठंडी-ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है. राज्य के इंदौर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसी तरह से झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ अन्य जिलों और मुंबई सहित देश के कुछ पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. एक-दो दिन पहले प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर से तापमान बढ़ने लगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Jammu kashmir, Weather
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 06:31 IST