Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalWeather Today: दिल्ली समेत UP-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों...

Weather Today: दिल्ली समेत UP-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी; जानें आज कहां होगी बारिश


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक धीरे-धीरे अब सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है और अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इतना ही नहीं, उत्तर भारत में शीतलहर ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई में आज यानी 17 दिसंबर से अगले चार-पांच दिनों तक बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, चेन्नई में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. वहीं, ठंड की बात करें तो उत्तर भारत में अब सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आएगी. अगले 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. माना जा रहा है कि बिहार, झारखंड, यूपी और उत्तराखंड में भी तापमान में गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

आज कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज तमिलनाडु के चेन्नई, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शेष देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी.

दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में भी अब सर्दी का सितम दिखने लगा है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उसने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 91 और 39 के बीच रही. मौसम कार्यालय ने शनिवार को कुल मिलाकर आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि सुबह में कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Tags: Cold wave, IMD forecast, Rainfall, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments