Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalWeather Today: दिल्ली सहित इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश, तमिलनाडु में...

Weather Today: दिल्ली सहित इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश, तमिलनाडु में भारी बरसात का खतरा, IMD का अलर्ट


हाइलाइट्स

IMD के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस पर बना हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 जनवरी तक जारी रहेगा.
आईएमडी ने कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना जताई है.

नई दिल्ली. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी बारिश होगी. पूरे उत्तर पश्चिम भारत में 30 जनवरी को बारिश (rainfall) होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, गुजरात में कुछ जगहों पर और जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक इस बीच एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर मौजूद है. जिसके कारण 1 फरवरी को दक्षिण तमिलनाडु में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अफगानिस्तान और पड़ोस पर बना हुआ है. इसका असर 30 जनवरी तक जारी रहेगा. जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश और बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. सोमवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है. सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना है.

Weather Alert: छाता और रेनकोट रखें तैयार, दिल्ली सहित इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश, IMD का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के 48 घंटों के दौरान इसमें तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. 30 जनवरी को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह और रात के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस बीच, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 1 फरवरी के आसपास ये श्रीलंका तट के पास पहुंच जाएगा. जिससे दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Tags: Heavy rain, Weather in North India, Weather news, Weather updates



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments