हाइलाइट्स
IMD के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस पर बना हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 जनवरी तक जारी रहेगा.
आईएमडी ने कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना जताई है.
नई दिल्ली. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी बारिश होगी. पूरे उत्तर पश्चिम भारत में 30 जनवरी को बारिश (rainfall) होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, गुजरात में कुछ जगहों पर और जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक इस बीच एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर मौजूद है. जिसके कारण 1 फरवरी को दक्षिण तमिलनाडु में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अफगानिस्तान और पड़ोस पर बना हुआ है. इसका असर 30 जनवरी तक जारी रहेगा. जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश और बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. सोमवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है. सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और बाद के 48 घंटों के दौरान इसमें तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. 30 जनवरी को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह और रात के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस बीच, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 1 फरवरी के आसपास ये श्रीलंका तट के पास पहुंच जाएगा. जिससे दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heavy rain, Weather in North India, Weather news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 06:55 IST