Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalWeather Today: दिल्ली-NCR से UP-बिहार तक बढ़ी ठिठुरन, इन राज्यों में शीतलहर...

Weather Today: दिल्ली-NCR से UP-बिहार तक बढ़ी ठिठुरन, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी; जानें कहां होगी बारिश


नई दिल्ली: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. बिहार-झारखंड में पछुआ हवा बहने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम वर्षा गतिविधि की संभावना है. इसी अवधि के दौरान तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है. 16 से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इतना ही नहीं, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम है. यानी इन राज्यों में अब शीतलहर ने दस्तक दे दी है और अब सर्दी का सितम शुरू हो चुका है.

इन राज्यों में शीतलहर
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में कई इलाकों में फर्स्ट हाफ वीक यानी 16 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच में शीतलहर चलने की संभावना है. इतना ही नहीं, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा. उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की भी चेतावनी जारी की गई है. यूपी-बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भी ठिठुरन बढ़ गई है. इन इलाकों में सुबह और शाम में भीषण ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि, दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है.

आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्यम हवाओं की वजह से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहेगा.

राजस्थान में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
राजस्थान के फतेहपुर (सीकर) में बुधवार रात न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार रात को न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, संगरिया एवं करौली में 5.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.0 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में दो-तीन दिनों में हल्की गिरावट होने की संभावना है.

Tags: Cold wave, Heavy Rainfall, IMD forecast, Weather Update, Winter



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments