Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalWeather Today: मौसम ने बदला मिजाज, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में बरसेंगे...

Weather Today: मौसम ने बदला मिजाज, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर भी होगी झमाझम बारिश


हाइलाइट्स

झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम सहित पूर्वोत्तर भारत में आज होगी बारिश
दिल्ली-यूपी और बिहार सहित कई उत्तर भारत राज्यों में भी आज होगी बारिश.

नई दिल्लीः देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी संभव है.

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है. लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और गोवा में हल्की बारिश संभव है. झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

19 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है. लेकिन अन्य हिस्सों में बारिश होगी और उसके बाद पूरी तरह बारिश साफ होने की संभावना है. पहाड़ों पर व्यापक वर्षा और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी पूरे उत्तर भारत में सर्दी की स्थिति तैयार करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और के शेष हिस्सों से वापस चला गया है.

17 अक्टूबर को सर्वाधिक वर्षा (देशभर में) पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है. चेम्बरी (केरल) में 11 सेमी, सांकड़ा (राजस्थान) में 10 सेमी, भद्रवाह (जम्मू और कश्मीर) में 9 सेमी, उप्पर बांध (तमिलनाडु) में 8 सेमी और डलहौसी (हिमाचल प्रदेश) में 8 सेमी बारिश हुई है.

Tags: Delhi Weather Update, IMD alert



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments