रितेश कुमार/समस्तीपुर. जिला सहित उत्तर बिहार में मानसून की स्थिति कमजोर होने के कारण सावन में भी लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. इस दौरान मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. रविवार को भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. लोग बारिश की उम्मीद में आसमान पर नजर टिकाए रहे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि सावन में भी मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. अगले 24 घंटे में भीषण गर्मी होने वाली है. जिससे आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त होगा. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री बढ़कर 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जिसके कारण सुबह के समय 83 फीसदी आद्रता के बावजूद लोगों को दिन में उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ. इधर, मानसून के आगमन के बाद से अब तक 2 महीनों के दौरान मात्र 340 मिलीलटर वर्षा हुई है, जो धान की खेती के लिए अपर्याप्त बताई जा रही है.
धान की फसल पूरी तरह बर्बाद
लोगों का कहना है कि मौसम की बेरुखी के कारण धान की फसल इन दिनों पूरी तरह बर्बाद होती जा रही है. पहले मानसून लेट आया, फिर हवा ने अपना असर दिखाया.आसाम में कुछ दिनों की रिमझिम बारिश के बाद बादल हवा हो गए. इसके बाद हवाओं की लुका छुपी शुरू हो गई और पुरवा की हवा हाबी हुई, तो बादलों ने दम दिखाया, पर पछुआ हवा उन्हें उड़ा ले गई. मौसम का यह खेल लोगों को समझ नहीं आ रहा है, लेकिन लोगों को अब भी बारिश से उम्मीदें हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Latest hindi news, Local18, Samastipur news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 10:18 IST