Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalWeather Update: अगले 3 दिनों तक उत्तर भारत में जारी रहेगी शीतलहर,...

Weather Update: अगले 3 दिनों तक उत्तर भारत में जारी रहेगी शीतलहर, 2 दिन में घट सकता है कोहरा


हाइलाइट्स

उत्तर भारत में घना कोहरा अगले 2 दिन तक बने रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक 28 दिसंबर की सुबह से उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे में कमी आएगी.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

नई दिल्ली. उत्तर भारत इस समय कड़ाके की शीतलहर की चपेट में है. अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा भी जारी रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद इससे राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 28 दिसंबर की सुबह से उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे में कमी आएगी. जबकि शीतलहर चलते रहने की संभावना है. दिल्ली में शीतलहर जारी रहने के कारण घना कोहरा देखा गया. जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि इस बीच पिछले 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सोमवार की सुबह पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने कहा कि हल्की हवा और निचले क्षोभमंडल स्तरों में ज्यादा नमी के कारण अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

Weather Alert: दिल्ली, यूपी, राजस्थान में अगले 24 घंटे पड़ेगी कड़ाके की ठंड, छाएगा बेहद घना कोहरा- IMD का अलर्ट   

पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की भी भविष्यवाणी नहीं की गई है और इसके बाद दो-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भी शीतलहर के बने रहने की संभावना है. जबकि 29 और 30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल सहित कई दक्षिण भारतीय राज्यों में मध्यम वर्षा की भी भविष्यवाणी की है.

Tags: Cold wave, Delhi weather, Foggy weather, IMD alert



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments