Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalWeather Update: आज बिगड़ने वाला है मौसम, इन 5 राज्यों में गिरेंगे...

Weather Update: आज बिगड़ने वाला है मौसम, इन 5 राज्यों में गिरेंगे ओले; कई इलाकों में बरसेंगे बदरा


ऐप पर पढ़ें

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी-बिहार से लेकर जम्मू-कश्मीर तक इन दिनों ठंड का सितम जारी है। पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने कंपकपी और ज्यादा बढ़ा दी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अलाव तापने को मजबूर हैं। ऊपर से सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है जिससे यातायात में मुश्किलें हो रही हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन दो राज्यों के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है। इसलिए लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही सुबह के वक्त घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मौसम का मिजाज काफी बिगड़ने वाला है। अगले 2 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही इनमें से कुछ इलाकों में बर्फबारी भी संभव है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल घूमने गए पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है। हालांकि, इससे न्यूनतम तापमान और अधिक गिर सकता है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलने वाला है जहां ठंप से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ सकती है। 

5 राज्यों में ओले पड़ने के आसार

मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को देश के कुछ हिस्सों में ओले पड़ने की भी आशंका जताई है। असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में हवाओं में ठंड पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी। इस ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है। अगर उत्तराखंड की बात करें तो रविवार को यहां हल्की बारिश होने के आसार हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट आने वाली है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी संभव है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।

यूपी में घने कोहरे की पड़ रही मार

राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। कोहरे और धुंध का प्रकोप भी देखने को मिलेगा। आईएमडी का कहना है कि 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में धुंध का कहर जारी रहने वाला है। इस दौरान तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज भी कोहरे की मार पड़ने वाली है। लखनऊ में 25-26 दिसंबर को मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ यह साफ हो जाएगा। राज्य के पूर्वांचल में रविवार को न्यूनतम तापमान नीचे गिर सकता है और हल्की ठंडी हवाएं कंपकपी बढ़ा सकती हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments