नई दिल्ली. मई के शुरुआती दिन काफी सुहावने रहे. लेकिन अब लोगों को चिलचिलाती गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान दताया है कि इस हफ्ते ही हीटवेव की वापसी हो सकती है और तापमान भी बढ़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक देश के अधिकांश राज्यों में तापमान में भारी वृद्धि देखी जा सकती है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ सकती है गर्मी
वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते 15 मई तक आसमान साफ रहने वाला है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले 2 से 3 दिनों तक अंडमान के समुद्र और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
वहीं हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, केरल तमिलनाडु की पहाड़ियों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों व दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा.
केरल सहित कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना
सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की बारिश की संभावना है. देश के अधिकांश अन्य हिस्सों के मैदानी इलाकों से महत्वपूर्ण गिरावट के बीच दक्षिण प्रायद्वीप मौसम सक्रिय क्षेत्र बना हुआ है. केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु मौसम के प्रति संवेदनशील क्षेत्र रहे हैं, जो मानसून पूर्व वर्षा में योगदान करते हैं. अगले 4-5 दिनों में इन भागों में और अधिक बारिश होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 06:55 IST