Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalWeather Update: ठंड से कांपा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर...

Weather Update: ठंड से कांपा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, ये है मौसम का ताजा अपडेट


नई दिल्ली:

Today Weather Update: इनदिनों दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरा भी अपना रंग दिखा रहा है. जिसके चलते सड़क परिवहन से लेकर हवाई यात्रा तक प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. राजधानी दिल्ली में भी कोहरा ने हवाई, ट्रेन और सड़क परिवहन पर प्रभाव डाला है. इसके साथ ही यहां आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार और रविवार को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली में पारा गिर सकता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति का अनुमान जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मंगलवार (2 जनवरी) तक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि कोल्ड डे की स्थिति तब बनती है जब दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहे. जबकि इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो जाए.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments