नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 16 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 15 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 16 मई को मेघालय, और असम और मेघालय में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Rainfall) होने की संभावना है. वहीं अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat Wave) चलने की संभावना है. जबकि राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में धूलभरी आंधी (Dust Storm) आने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Weather updates
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 05:54 IST