नई दिल्ली:
Weather Forecast Today: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड सितम ढा रही है. इसके साथ ही घने कोहरे ने ट्रेनों और विमानों की रफ्तार को धीमा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में गलन वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो 5 जनवरी के बाद मैदानी इलाकों में पारा और गिरेगा. जिससे ठंड का कहर और बढ़ने की संभावना है. इसी के साथ ठंड के चलते कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे मैदानी राज्य इस बार भीषण ठंड का कहर झेल रहे हैं. कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं कई फ्लाइट्स के रूट को भी डायवर्ट किया गया है.
इन राज्यों में बंद किए गए स्कूल
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी मनीष शर्मा ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आठवीं तक के सभी स्कूलों में शनिवार तक छुट्टी करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही आदेश को कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देश दिए हैं. यही नहीं जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और राजस्थान में भी प्रशासन ने इसी तरह का आदेश जारी किया है. राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले दिन से ही स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे.
#WATCH | Delhi: Fog grips the national capital as temperature dips further.
(Visuals from the Indira Gandhi International Airport, shot at 6:10 am) pic.twitter.com/o3nd2HO6vT
— ANI (@ANI) January 3, 2024
दिल्ली में भी 6 जनवरी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं यूपी सरकार ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे. उधर राजस्थान में कई जिलों में 25 दिसंबर से 6 दिसंबर तक स्कूल में छुट्टियां करने का आदेश दिया गया था. हरियाणा के स्कूलों में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है. उधर जम्मू-कश्मीर में ठंड और बर्फबारी के चलते स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने सभी स्कूलों में 29 फरवरी तक छुट्टी रखने का आदेश दिया गया है.
#WATCH | As the temperature dips in Delhi, people seen sitting by the bonfire in a bid to keep themselves warm.
(Visuals from Safdarjung Terminal, shot at 4:20 am) pic.twitter.com/HMSwliyjjC
— ANI (@ANI) January 3, 2024