Home National Weather Update: भीषण गर्मी का सितम शुरू, दिल्ली-NCR सहित इन 5 राज्यों में चलेगी लू, साइक्लोन ‘मोचा’ से नॉर्थ ईस्ट में होगी भारी बारिश

Weather Update: भीषण गर्मी का सितम शुरू, दिल्ली-NCR सहित इन 5 राज्यों में चलेगी लू, साइक्लोन ‘मोचा’ से नॉर्थ ईस्ट में होगी भारी बारिश

0
Weather Update: भीषण गर्मी का सितम शुरू, दिल्ली-NCR सहित इन 5 राज्यों में चलेगी लू, साइक्लोन ‘मोचा’ से नॉर्थ ईस्ट में होगी भारी बारिश

[ad_1]

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में 13 मई को हीट वेव चलने की आशंका.
चक्रवाती तूफान मोचा म्यांमार के सिटवे से लगभग 700 किमी. दक्षिण-पश्चिम में पहुंचा.
मोचा के असर से आज नार्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश की संभावना.

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR के साथ ही हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज धूल भरी आंधी (Dust Strom) चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक दिल्ली-NCR में 13 मई को हीट वेव (Heatwave) चलने की आशंका है और अधिकतम तापमान (Maximum temperature) के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. 12 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के मध्य में अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ (Cyclone Mocha) 12 किमी. प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. मोचा म्यांमार के सिटवे से लगभग 700 किमी दक्षिण-पश्चिम में पहुंच गया है.

साइक्लोन ‘मोचा’ जिसका उच्चारण ‘मोखा’ (Mokha) है, उसके बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू के बीच 14 मई की दोपहर के आसपास तट को पार करने की संभावना है. मोचा के कारण 13 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर भारी बारिश (Rainfall) की संभावना है. तट को पार करते समय ‘मोचा’ की रफ्तार 150-160 किमी. प्रति घंटे रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने हवा की गति 175 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना जाहिर की है. ‘मोचा’ के असर से पूर्वोत्तर के कई राज्यों में 13 से 16 मई के दौरान भारी बारिश होने की उम्मीद है.

साइक्लोन ‘मोचा’ बेहद भीषण तूफान में बदला, पोर्ट ब्लेयर से 530 KM दूर, NDRF ने बंगाल के दीघा में 8 टीमों को किया तैनात

हीट वेव की चेतावनी
आईएमडी ने देश के कई अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है. पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आज लू चलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक गुजरात राज्य और पश्चिम राजस्थान में 13 मई को लू चलने की उम्मीद है. गुजरात में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. वहीं 13-14 मई के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू चल सकती है. 15 और 16 मई को बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 14 से 16 मई के दौरान लू चलने की संभावना जताई गई है.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Heatwave, Heavy rain, Weather updates

[ad_2]

Source link