Home National Weather Update : भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, अब दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेगी आग

Weather Update : भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, अब दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेगी आग

0
Weather Update : भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, अब दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेगी आग

[ad_1]

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि ईस्टर्न और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में लू का खतरा बना हुआ है. आईएमडी ने बताया कि साउथ इंडिया में हल्की व मध्यम बारिश की उम्मीद है, जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 

दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस दौरान मैग्जीमम टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा. इस बीच 14 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव की शुरुआत हो सकती है. इस बीच आज हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद भी जताई जा रही है. इस दौरान वेस्ट यूपी में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है.

यह खबर भी पढ़ें-  India-Pakistan Ceasefire : पाकिस्तान को भारत के सामने इसलिए टेकने पड़े घुटने, भारतीय सेना ने किया यह नुकसान

राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

राजस्थान की बात करें ते वेस्ट राजस्थान में 15 मई से हीटवेव की शुरुआत हो सकती है. हालांकि आज यानी मंगलवार को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. राजधानी जयपुर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस बीच मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 27 डिग्री रह सकता है. 



[ad_2]

Source link