Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalWeather Update: मूसलाधार बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट, ठंड का होगा...

Weather Update: मूसलाधार बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट, ठंड का होगा एहसास; IMD ने बताया


Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार तड़के भारी बारिश हुई। मंडी हाउस, आरके पुरम, इंद्रप्रस्थ, कर्तव्य पथ और मध्य दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में यह अचानक बदलाव शनिवार की सुबह ग्रेटर कैलाश, इंडिया गेट, आरके पुरम और जनपथ सहित दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश के साथ हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने 2 मार्च को दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गंभीर मौसम की स्थिति की सूचना दी थी। आईएमडी ने बताया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और इसके आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थापित हुआ है। इसके कारण उत्तर-पश्चिमी अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। यह मौसम के मिजाज को प्रभावित कर रहा है। 3 मार्च तक इसके बने रहने का अनुमान है।

तापमान के लिहाज से हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होगा।

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है। आईएमडी ने  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है।

उत्तराखंड में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

उत्तराखंड में अभी अगले कुछ दिन तक बारिश का मौसम बना रहेगा। रविवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का पूर्वानुमान है। सोमवार से बारिश में कुछ कमी जरूर आएगी, लेकिन छह मार्च तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश रहने के आसार हैं।  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अधिकांश स्थानों पर रविवार को बारिश होगी। जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर दिन में एक-दो दौर बारिश के होंगे। चार से छह मार्च के बीच उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में छह मार्च तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, फसलों को नुकसान

राजस्थान के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश हुई। चूरू में सर्वाधिक 19 मिलीमीटर व लालसोट (दौसा) में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार, रविवार को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments