Home National Weather Update: मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Update: मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

0
Weather Update: मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

[ad_1]

नई दिल्ली:

Weather Update Today: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाके शीतलहर से कांप रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार यानी 9 जनवरी को हल्की बारिश होने का अनुमान है.

अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज (सोमवार) भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और लोग ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं. वहीं कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर में हल्की धूप निकलने से ठंड से थोड़ी सी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर से राहत न मिलने की बात कही है.

दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में कोहरे का कहर

वहीं देश के दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क परिवहन, ट्रेन और विमानों की उड़ानों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते 8 से 10 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलावा बिहा, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

[ad_2]

Source link