हाइलाइट्स
पूर्वी भारत में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भीषण गर्मी का अलर्ट
उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना
नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 2 दिन तक लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार 4 दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले 2 से 3 दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 17 अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा और 18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. पूर्वी उत्तर प्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है.
इन इलाकों में मिलेगी गर्मी से राहत
पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से में पिछले 6 दिन से लू की स्थिति बनी हुई है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश में 4 दिन से और बिहार में 3 दिन से ऐसी स्थिति है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update : लखनऊ में हफ्ते की शुरुआत भीषण गर्मी से, तापमान पहुंचा 42 डिग्री
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18-19 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Summer, Weather news, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 17:40 IST